पैगंबर के 1500वें यौमे पैदाईश पर आयोजन।
बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार सुबह 8 बजे जामिया अशरफिया इजहारूल उलूम लोहार मंडी से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस पैगंबरे इस्लाम के 1 हजार 500वें यौमे पैदाईश के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
.
जुलूस का मार्ग लोहार मंडी से प्रारंभ होकर गुजरी वाली मस्जिद, मोमिनपुरा और हरीरपुरा से होते हुए आगे बढ़ा। फिर पीपल वाली गली से शनवारा मस्जिद, बस स्टैंड और बड़ा पोस्ट ऑफिस की ओर गया। जय स्तंभ, गांधी चौक और फव्वारा चौक से होते हुए अंडा बाजार पहुंचा। वहां से अकबरी सराय, खैराती बाजार, बैरी मैदान और इकबाल चौक से होकर हिन्दुस्तानी मस्जिद पर समाप्त हुआ।
हजारों मुस्लिम समाज के लोग हुए शामिल।
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी अपने हाथों में लिया जुलूस में शामिल लोगों ने डीजे पर लगे प्रतिबंध का पूर्ण पालन किया। समाजजन ने धार्मिक प्रतीकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी अपने हाथों में लिया। अधिकतर लोग सफेद कपड़े और पगड़ी पहनकर जुलूस में शामिल हुए।
सीसीटीवी और ड्रोन से की गई जुलूस की निगरानी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की गई। हिन्दुस्तानी मस्जिद के सामने जुलूस के समापन से पूर्व उलेमाओं ने तकरीर की। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था।