Last Updated:
CAFA Nations Cup IND vs AFG: हिसोर में भारतीय फुटबॉल टीम अफगानिस्तान से गोलरहित ड्रॉ पर रुकी, चार अंक के साथ तीसरे-चौथे स्थान के प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार, अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हुआ.

यह ड्रॉ हालांकि भारत के लिए तीसरे-चौथे स्थान के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी साबित हो सकता है क्योंकि ईरान बृहस्पतिवार को ही होने वाले मुकाबले में सह मेजबान ताजिकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का प्रबल दावेदार है.
पहले हाफ में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन और उसने कई मौके बनाए लेकिन उनका फायदा नहीं उठा पाई. अफगानिस्तान के पास भी कई मौके थे, लेकिन वे पहले हाफ में भारतीय रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए और ब्रेक के बाद उनके कुछ प्रयास मामूली अंतर से चूक गए. भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने एक शानदार बचाव भी किया.
भारत दोनों टीम के बीच हुए पिछले मुकाबले में मार्च 2024 में 2026 विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के दौरान अफगानिस्तान से हार गया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें