मारुति ला रही इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी, सिर्फ 11,000 रुपये में बुकिंग

मारुति ला रही इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी, सिर्फ 11,000 रुपये में बुकिंग


Last Updated:

मारुति विक्टोरिस दिवाली 2025 के आसपास लॉन्च होगी, 11,000 रुपये में बुकिंग शुरू. 28.65kmpl माइलेज के साथ भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार बनी, चार ट्रिम्स और तीन इंजन ऑप्शंस उपलब्ध.

देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी,  सिर्फ 11,000 रुपये में बुकिंग
नई दिल्ली. मारुति विक्टोरिस मिडसाइज एसयूवी ने हाल ही में ऑफिशियल डेब्यू किया है और इसके लॉन्च की उम्मीद दिवाली 2025 के आसपास की जा रही है. इस मॉडल की बुकिंग अब सभी एरिना डीलरशिप पर 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ खुली है. नई मारुति एसयूवी चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगी – LXI, VXI, ZXI और ZXI+ – जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है. हालांकि लॉन्च की तारीख और आधिकारिक कीमतें अभी तक घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन कार निर्माता ने इसके डिजाइन, इंटीरियर, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है. माइलेज के आकड़े भी सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं.

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और e-CVT
ग्रैंड विटारा की तरह, नई मारुति विक्टोरिस 3 इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी – 103bhp, 1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल, 116bhp, 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 89bhp पेट्रोल-CNG. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और e-CVT शामिल होंगे.

इंजन और गियरबॉक्स विक्टोरिस ग्रैंड विटारा
पेट्रोल-MT 21.18kmpl 21.11kmpl
पेट्रोल-AT 21.06kmpl 20.58kmpl
पेट्रोल-AT AWD 19.07kmpl 19.2kmpl
हाइब्रिड 28.65kmpl 27.97kmpl
CNG 27.02km/kg 26.6km/kg
भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार
मारुति सुजुकी का दावा है कि विक्टोरिस पेट्रोल-मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स क्रमशः 21.18kmpl और 21.06kmpl/19.07kmpl (AWD) की ARAI-रेटेड फ्यूल एफिशिएंसी देते हैं. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 28.65kmpl का माइलेज देता है, जबकि CNG मॉडल 27.02km/kg का वादा करता है. इतने इंप्रेसिव आंकड़ों के साथ, विक्टोरिस भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार बन जाती है.

धांसू फीचर्स
दिलचस्प बात यह है कि विक्टोरिस के सभी वेरिएंट्स (पेट्रोल-ऑटोमैटिक AWD को छोड़कर) ग्रैंड विटारा से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हैं, जबकि दोनों मॉडलों में समान पावरट्रेन और लगभग समान वजन है. मारुति विक्टोरिस अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट्स से ही कई प्रीमियम फीचर्स ऑफर करती है जैसे ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल विद रियर एसी वेंट्स, टाइप-A यूएसबी पोर्ट, केबिन एयर फिल्टर, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ESP, 6 एयरबैग्स और भी बहुत कुछ.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी, सिर्फ 11,000 रुपये में बुकिंग



Source link