युकी भांबरी सेमीफाइनल में हारकर भी रच गए इतिहास, पेस के क्लब में पहुंचे

युकी भांबरी सेमीफाइनल में हारकर भी रच गए इतिहास, पेस के क्लब में पहुंचे


Last Updated:

युकी भांबरी का ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना उस समय टूट गया जब उन्हें यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली. भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. हालांकि बावजूद इसके उन्होंने इतिहास रच दिया. स…और पढ़ें

युकी भांबरी सेमीफाइनल में हार गए हैं.
नई दिल्ली. युकी भांबरी का ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया है. युकी को यूएस ओपन पुरुष युगल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. सेमीफाइनल में हारने के बावजूद युकी ने इतिहास बना दिया. वह किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के चौथे टेनिस खिलाड़ी बने. यह किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में युकी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

युकी भांबरी (Yuki Bhambri) और माइकल वीनस (Michael Venus) को नील स्कूप्स्की और जो सैलिसबरी की छठी वरीयता प्राप्त ब्रिटिश जोड़ी से रोमांचक मुकाबले में 7-6 (2) 6-7 (5) 4-6 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया था. दिल्ली के रहने वाले 33 वर्षीय भांबरी ओपन युग में लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के युगल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले केवल चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए.

भांबरी और वीनस की जोड़ी ने फ्लशिंग मीडोज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और अंतिम चार तक के अपने सफर में वरीयता प्राप्त जोड़ियों को भी हराया. हार के बाद भांबरी ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक विशेष सप्ताह रहा है. इस स्तर पर खेलना और किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचना एक बड़ा क्षण है.’

पिछले दशक में कई चोटों से जूझने वाले दिल्ली के इस खिलाड़ी के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना एक बड़ी सफलता है. इससे उनकी रैंकिंग में भी काफी सुधार होगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

युकी भांबरी सेमीफाइनल में हारकर भी रच गए इतिहास, पेस के क्लब में पहुंचे



Source link