विदिशा जिले के आनंदपुर में गोवर्धन वेयरहाउस से चोरों ने मसूर की बोरियां चुराने का प्रयास किया। चार चोर पिकअप वाहन से वेयरहाउस तक पहुंचे। वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर पैदल वेयरहाउस में घुसे।
.
चोरों ने वेयरहाउस का ताला तोड़कर 56 बोरी मसूर बाहर निकाली। वे इन्हें खेत में फेंककर ले जाने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस की नजर सड़क पर खड़े संदिग्ध पिकअप वाहन पर पड़ी। पुलिस को वेयरहाउस के पास चार संदिग्ध दिखे और खेतों में मसूर की बोरियां बिखरी मिलीं।
पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन चोर मसूर की बोरियां छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप वाहन और मसूर की बोरियां जब्त कर लीं। मसूर की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। थाना प्रभारी अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।
विदिशा जिले में वेयरहाउस में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले गुलाबगंज और आनंदपुर क्षेत्र में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस गश्त बढ़ाकर इन वारदातों को रोकने का प्रयास कर रही है।