शाजापुर के नेशनल हाईवे पर मझानिया पेट्रोल पंप के सामने बालाजी होटल के पास पिकअप वाहन पलट गया। गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई घटना में गाय को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
.
कोतवाली थाने के एसआई राहुल पोरवाल के अनुसार, पिकअप चालक सत्येंद्र रावत मऊ से झांसी की ओर पत्ता गोभी ले जा रहा था। वह गडोटा थाना डबरा का निवासी है। पीछे से आ रहे वाहनों ने समय पर ब्रेक लगा ली।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप को साइड में लगवाकर यातायात सुचारू करवाया। स्थानीय निवासी सुमित ने बताया कि नेशनल हाईवे पर आवारा मवेशी झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है।
नेशनल हाईवे प्राधिकरण समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई से बड़े हादसों को रोका जा सकता है।