कलेक्टर-एसपी ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था परखी
सीधी में गणेश प्रतिमा विसर्जन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने शुक्रवार को प्रमुख विसर्जन घाटों का दौरा किया।
.
अधिकारियों ने थाना कमर्जी क्षेत्र के गायघाट, कोलदहा घाट और भंवरसेन घाट पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर सामान्य से ज्यादा है।
इसे देखते हुए घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। एसडीईआरएफ की टीम को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम शैलेन्द्र द्विवेदी, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल चिह्नित और सुरक्षित घाटों पर ही प्रतिमा विसर्जन करें।
विसर्जन के दौरान प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत निकटतम पुलिस अधिकारी या कंट्रोल रूम को सूचित करें।
