Sagar Weather: झमाझम बारिश में होगी बप्पा की विदाई, सागर में भारी वर्षा का अलर्ट, नदियां उफान पर, कई रास्ते बंद

Sagar Weather: झमाझम बारिश में होगी बप्पा की विदाई, सागर में भारी वर्षा का अलर्ट, नदियां उफान पर, कई रास्ते बंद


Last Updated:

Sagar Weather today: सागर में शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. पिछले 4 दिन से बारिश होने की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. नदियां उफान पर होने से आधा दर्जन रास्ते बंद हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगली 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है 

सागर में दूसरे दिन भी सुनार नदी धसान नदी और बीना नदी कहीं-कहीं पर उफान पर है, जिसकी वजह से पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और रास्ते बंद चल रहे हैं. 

जिले में 42 इंच बारिश

रहली और सहजपुर मार्ग में नदी पर बना छोटा पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है. बंडा और बहरोल मार्ग में पुल के ऊपर से पानी होने की वजह से यहां बहरौल थाना की पुलिस तैनात है. खुरई और विदिशा के बीच में पढ़ने वाला पठारी का पुल भी पानी में डूबा हुआ है.

सहजपुर मार्ग बंद

स्थानीय मौसम विशेषज्ञ से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो दिन और ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है. लो प्रेशर का एरिया जहां ज्यादा बनेगा वहां भारी बारिश हो सकती है. डेढ़ से 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है.

ग्रामीण क्षेत्र का रास्ता बंद

सागर जिले में औसत बारिश की बात की जाए तो आंकड़ा 42 इंच पर पहुंच गया है. अब महज 6 इंच बारिश की और जरूरत है, जबकि सितंबर के महीने में 10 इंच तक बारिश हो जाती है. इस लिहाज से बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. हालांकि 15 सितंबर के बाद बारिश तेज बारिश होने की संभावना है. 

चार दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश

गुरुवार को सुबह बारिश के बाद अचानक मौसम साफ हो गया और दोपहर तक तेज धूप भरी गर्मी ने परेशान कर दिया. 4 बजे के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली और आसमान काले बादल छा गया. इसके बाद तेज बारिश शुरू हुई और 35 से 40 मिनट में ही आधा इंच से ज्यादा भारिश दर्ज की गई.

सितंबर के बाकी दिनों में होगी उमस

जब तक बारिश हो रही है, तब तक लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. बारिश का दौर थमते ही गर्मी और उमस का सिलसिला शुरू हो जाएगा. हालांकि जहां-जहां पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. वहां पर हल्की बारिश होती रहेगी

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की झमाझम बारिश में विदाई होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिलती रहेगी. लो प्रेशर एरिया ज्यादा बनने से तेज बारिश भी हो सकती है.

शुक्रवार को ऐसा ही रहेगा मौसम

. मौसम विभाग के अनुसार कुल 22.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें 16.3 मिमी गुरुवार शाम को हुई. इसके साथ शहर में अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 896.3 मिमी पर पहुंच गया है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Sagar Weather: झमाझम बारिश में होगी बप्पा की विदाई, दो दिन भारी वर्षा का अलर्ट



Source link