आलू की खेती से पहले करें ये खास तैयारी, बीज उपचार से मिलेगी दोगुनी पैदावार, बीमारी नहीं लगाएगी हाथ

आलू की खेती से पहले करें ये खास तैयारी, बीज उपचार से मिलेगी दोगुनी पैदावार, बीमारी नहीं लगाएगी हाथ


Last Updated:

आलू की खेती में सबसे बड़ी चुनौती बीज के सड़ने और पौधे के संक्रमित होने की रहती है, लेकिन अगर किसान बोनी से पहले आलू का सही बीज उपचार करें, तो यह समस्या खत्म हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार एक साधार उपाय…

सतना. खेती में बीज उपचार हमेशा से पैदावार बढ़ाने का सबसे आसान और असरदार तरीका माना जाता है. खासकर आलू की फसल की बात करें, तो किसान अक्सर बीज के खराब होने और पौधे में बीमारी लगने से परेशान रहते हैं, लेकिन अगर बोने से पहले बीज का सही तरह से उपचार किया जाए, तो फसल न केवल पूरी तरह सुरक्षित रहती है, बल्कि उत्पादन भी कई गुना बढ़ जाता है. इसी कड़ी में कृषि विशेषज्ञों ने आलू की बोनी से पहले अपनाए जाने वाले खास तरीके बताए हैं, जिससे एक भी पौधा खराब नहीं होगा और खेत में हरा-भरा आलू लहलहा उठेगा.

आलू बोने से पहले करें ये जरूरी काम
लोकल 18 से बातचीत में आरएचईओ मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि आलू की बुआई से लगभग 10 से 15 दिन पहले आलू को प्रकाश में रख देना चाहिए. इससे उसमें पर्याप्त मात्रा में अंकुरण हो जाता है, जितनी देर तक आलू को रोशनी मिलेगी उतना ही ज्यादा अंकुरण मजबूत होगा और बीज मिट्टी में जाने के बाद तुरंत विकास करने लगेगा. इससे पौधे की जड़ें भी मजबूत होती हैं और आलू जल्दी खराब नहीं होता.

चाकू को साफ करना है सबसे अहम
आमतौर पर किसान आलू को बोने से पहले चाकू या हसिए से काटते हैं, लेकिन यही गलती बीज को नुकसान पहुंचा सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार आलू को काटने से पहले जिस चाकू का इस्तेमाल किया जा रहा है. उसे अच्छी तरह धोकर पोटैशियम परमैंगनेट के घोल में डुबोना चाहिए. इसके बाद जब आलू काटा जाए और थोड़ी देर हवा व प्रकाश में रखा जाए, तो उसकी सतह पर एक परत जम जाती है. यह परत बैक्टीरिया और वायरस को अंदर प्रवेश करने से रोकती है.

ठंडे मौसम में मिलेगी दोगुनी पैदावार
विशेषज्ञ बताते हैं कि आलू की खेती ठंडे मौसम में करना सबसे फायदेमंद होता है. इस समय आलू जमीन के अंदर सड़ता नहीं है और सही वातावरण मिलने से बेहतर तरीके से विकसित होता है. अगर किसान इस बीज उपचार विधि को अपनाएं तो आलू की फसल न केवल सुरक्षित रहेगी बल्कि उत्पादन में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

homeagriculture

आलू की खेती से पहले करें ये खास तैयारी, बीज उपचार से मिलेगी दोगुनी पैदावार



Source link