2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन फाइनल में जगह बना ली है।
यह मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में 2 घंटे 23 मिनट तक चला, जिसमें अल्काराज ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से मात दी। 38 साल के जोकोविच इस साल चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन हर बार हारकर बाहर हो गए। तीन बार उन्हें अल्काराज या फिर दुनिया के नंबर-1 जानिक सिनर ने हराया। मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि उम्र के साथ लंबा खेल पाना मुश्किल हो जाता है और यह निराशाजनक भी है।
अब रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना मौजूदा चैंपियन जैनिक सिनर या कनाडा के 25वें वरीय फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे से होगा। खास बात यह है कि फाइनल मुकाबले को देखने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आएंगे।
यूएस ओपन में एक भी सेट नहीं गंवाया कार्लोस अल्काराज ओपन एरा में बिना सेट गंवाए यूएस ओपन खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन सकते हैं। स्पेनिश स्टार ने अब तक न्यूयॉर्क में खेले गए छह मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया है। उन्होंने 18 सेट में सिर्फ 58 गेम हारे हैं, यानी औसतन हर सेट में तीन से थोड़ा ज्यादा गेम गंवाए हैं। पूरे टूर्नामेंट में उन्हें सिर्फ दो टाई-ब्रेक खेलने पड़े हैं। _______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
टीमइंडिया ने दुबई में एशिया कप की तैयारी शुरू की:ICC अकादमी में अभ्यास के दौरान सैमसन और बुमराह बातचीत करते हुए दिखे

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दुबई के ICC अकादमी में टी-20 एशिया कप 2025 के लिए अपने पहले अभ्यास सत्र के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इस आठ देशों के टूर्नामेंट में अपनी दूसरी टी-20 खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। पूरी खबर पढ़ें…