गुना में सितंबर महीने में 5 इंच से ज्यादा बारिश: शनिवार को फिर बरसे बादल; गुना में इस बार 150 फीसदी बारिश दर्ज – Guna News

गुना में सितंबर महीने में 5 इंच से ज्यादा बारिश:  शनिवार को फिर बरसे बादल; गुना में इस बार 150 फीसदी बारिश दर्ज – Guna News


गुना जिले में शनिवार दोपहर अचानक तेज बारिश शुरू हुई। सुबह तेज धूप निकलने के बाद दोपहर 12 बजे से बादल छाए और जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। जिले में अब तक सामान्य से 150% से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है।

.

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में सितंबर में इतनी बारिश नहीं हुई। अगस्त महीने में भी रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी। सितंबर के पहले पांच दिनों में जिले में कुल 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस मामले में गुना जिला प्रदेश में पहले नंबर पर है।

1 जून से अब तक कुल वर्षा और रिकॉर्ड

गुना जिले में 1 जून से अब तक औसत वर्षा 63.1 इंच दर्ज की गई है। यह सामान्य वर्षा (41.4 इंच) का 152.2 प्रतिशत है। इसी अवधि में पिछले वर्ष औसत वर्षा 41.0 इंच रही थी।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के विभिन्न वर्षामापी केंद्रों में 1 जून से 5 सितंबर तक वर्षा इस प्रकार रही…

  • गुना: 74.3 इंच
  • बमौरी: 64.2 इंच
  • आरोन: 52.9 इंच
  • राघौगढ़: 59.3 इंच
  • चांचौड़ा: 60.5 इंच
  • कुम्भराज: 62.5 इंच
  • मकसूदनगढ़: 67.7 इंच

अस्पताल परिसर में पानी भर गया।

सितंबर के पहले पांच दिन में बारिश का रिकॉर्ड

  • 1 सितंबर: 0.82 इंच
  • 2 सितंबर: 1.05 इंच
  • 3 सितंबर: 3.12 इंच
  • 4 सितंबर: 0 इंच
  • 5 सितंबर: 0.20 इंच

मौसम विभाग की चेतावनी

शनिवार को सुबह से तेज धूप थी, लेकिन दोपहर 12:15 बजे से बारिश शुरू हो गई। म्याना इलाके में भी कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।



Source link