टीम में नितीश कुमार रेड्डी भी शामिल हैं जो इंग्लैंड में घुटने की चोट से उबर रहे हैं. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल दो चार दिवसीय मैचों के लिए उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. इन मुकाबलों को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जो हाल ही में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत के स्टार रहे थे घरेलू टेस्ट सीजन से पहले एक्शन में लौटेंगे. 23 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे मैच से शुरू होगा. प्रसिद्द कृष्णा, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और एन जगदीसन को भी इंग्लैंड दौरे में उनकी हालिया भागीदारी के बाद चुना गया है.
30 साल के अय्यर ने आखिरी बार भारत के टेस्ट सेटअप में 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान हिस्सा लिया था. तब से चार लगातार टेस्ट सीरीज से चूक गए हैं. पिछले सीजन में दलीप ट्रॉफी में खराब शुरुआत के बाद अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में पांच मैचों में 480 रन बनाकर दम दिखाया. इसमें दो शतक और उनका पहला फर्स्ट क्लास दोहरा शतक शामिल है.
टीम में चुने नए खिलाड़ी
भारत ए सेटअप में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों में विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे, दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बडोनी और तेज गेंदबाज यश ठाकुर और गुरनूर बरार शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए FC टीम-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज.