भोपाल में रतलाम के दंपति की त्रासदी, बेटी खोने के बाद मां-बाप भी नहीं रहे

भोपाल में रतलाम के दंपति की त्रासदी, बेटी खोने के बाद मां-बाप भी नहीं रहे


Last Updated:

Bhopal Tragedy : राजधानी भोपाल में रतलाम से आए दंपति की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया. महिला शोभा आदिवाल घर में संदिग्ध हालत में मृत मिली. उसके गले पर नाखून के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई गई थी.

भोपाल में रतलाम के दंपति की त्रासदी, बेटी खोने के बाद मां-बाप भी नहीं रहे
भोपाल. राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रतलाम के रहने वाले दंपति की संदिग्ध हालात में मौत ने सनसनी फैला दी है. मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है, जहां महिला शोभा आदिवाल का शव घर में मिला. गले पर नाखून जैसे निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई. पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार की देर शाम की है. शोभा और उनके पति जीवन आदिवाल रतलाम से भोपाल इलाज कराने आए थे. दोनों मिसरोद इलाके में अपने भाई के घर पर ठहरे हुए थे. उसी दौरान यह घटना घटित हुई.

घर में महिला की संदिग्ध मौत सामने आते ही पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने शव का निरीक्षण किया. गले पर खरोंच और दबाव के निशान देख अधिकारी भी चौंक गए. प्रथम दृष्टया हत्या की संभावना मानकर जांच शुरू की गई. इधर, घटना के तुरंत बाद पति जीवन आदिवाल घर से लापता हो गया. पुलिस को शक हुआ कि महिला की मौत के पीछे उसका हाथ हो सकता है. इसी आधार पर तलाश शुरू की गई. देर रात बागली रोड से करीब 7 किलोमीटर दूर एक पेड़ पर उसका शव फांसी से लटका मिला.

कई महीनों से मानसिक तनाव में थे पति-पत्नी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पति ने संभवतः पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली. हालांकि यह स्पष्ट करने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पड़ताल में सामने आया कि मृतक दंपति पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव में थे. तीन महीने पहले उनकी 16 वर्षीय बेटी ने रतलाम में खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद से ही पति-पत्नी डिप्रेशन में चले गए थे. रिश्तेदारों ने भी बताया कि बेटी की मौत का असर दोनों की जिंदगी पर गहरा पड़ा था.

हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
मिसरोद थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. महिला की गर्दन पर मिले नाखून के निशान गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही पति का शव फांसी पर लटका मिलना मामले को और जटिल बना देता है. पुलिस अब परिजनों के बयान ले रही है और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों का परीक्षण कर रही है. जांच टीम का कहना है कि जल्द ही मौत की असल वजह साफ हो जाएगी. फिलहाल इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है. एक ही परिवार में लगातार बेटी और अब माता-पिता की मौत से सभी स्तब्ध हैं.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

भोपाल में रतलाम के दंपति की त्रासदी, बेटी खोने के बाद मां-बाप भी नहीं रहे



Source link