मंडला से जबलपुर जा रहा एक ट्रक नारायणगंज के पास बालई नदी के पुल पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए लटक गया। घटना शनिवार रात मंडला जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 की है।
.
हादसे में एक राहगीर की मौके पर मौत हो गई। ट्रक का ड्राइवर वाहन में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हुआ है। क्लीनर को भी चोटें आई हैं।
टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के कारण हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के पीछे दो संभावित कारण हैं। कुछ लोग पुल पर बने गड्ढों को जिम्मेदार बता रहे हैं, जबकि अन्य का कहना है कि ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ।


