मैहर में रोपवे 8 से 17 सितंबर तक बंद: नवरात्रि मेले से पहले मेंटेनेंस होगा, भक्त सीढ़ियों से दर्शन करने जा सकेंगे – Maihar News

मैहर में रोपवे 8 से 17 सितंबर तक बंद:  नवरात्रि मेले से पहले मेंटेनेंस होगा, भक्त सीढ़ियों से दर्शन करने जा सकेंगे – Maihar News


मैहर के मां शारदा मंदिर में आगामी शारदेय नवरात्रि मेले की तैयारियों को देखते हुए रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह सेवा 8 से 17 सितंबर तक बंद रहेगी।

.

मां शारदा समिति की प्रबंधक और प्रशासक दिव्या पटेल ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि मेला 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु मैहर आते हैं।

रोपवे सेवा 18 सितंबर से फिर से शुरू होगी

मेले के दौरान यात्रियों को पहाड़ी पर जाने और वापस आने के लिए रोपवे का अधिक उपयोग होता है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोपवे की आवश्यक रखरखाव और तकनीकी मरम्मत की जाएगी। रोपवे सेवा 18 सितंबर से फिर से शुरू हो जाएगी।

इस बीच यात्री मंदिर दर्शन के लिए सीढ़ियों का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों से भी दर्शन के लिए जा सकते हैं।



Source link