राजगढ़ में सांप के जहर से जंग जीतकर लौटा मासूम: एसडीएम किया स्वागत; शिक्षकों ने इलाज के लिए जुटाए थे 1.04 लाख – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में सांप के जहर से जंग जीतकर लौटा मासूम:  एसडीएम किया स्वागत; शिक्षकों ने इलाज के लिए जुटाए थे 1.04 लाख – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के लखोनी गांव में रहने वाला 6 साल का मासूम जिंदगी की जंग जीतकर शनिवार को घर लौट आया। कुछ दिन पहले स्कूल में पढ़ाई के दौरान पानी पीने मटके के पास जाते समय जहरीले सांप ने उसे डस लिया था। गंभीर हालत में बच्चे को राजस्थान के

.

बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खिलचीपुर एसडीएम अंकिता जैन के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने मिलकर लगभग 1 लाख 4 हजार रुपए का चंदा जमा किया। इस मदद से बच्चे का इलाज संभव हो सका। सात दिनों के कठिन इलाज के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आया।

एसडीएम ने माला पहनाकर स्वागत किया घर लौटने पर, शनिवार को बीच रास्ते में सोमवारिया हाईवे पर कार रुकवा कर एसडीएम अंकिता जैन ने स्वस्थ बच्चे का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बच्चे और उसके परिवार से मुलाकात की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एसडीएम ने बच्चे के पिता चैन सिंह वर्मा से कहा कि भविष्य में किसी भी जरूरत के समय वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

इस मौके पर बीआरसी नोशाद खान, बीएसी कुशाल दांगी और मॉडल स्कूल प्राचार्य राम चरण दांगी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य होकर घर लौटे मासूम ने अपने पिता के साथ कार में बैठकर गांव के लिए प्रस्थान किया। यह घटना प्रशासन और समाज की एकजुटता और मदद की ताकत को उजागर करती है, जिसने संकट की घड़ी में बच्चे के जीवन को नई उम्मीद दी।



Source link