आज अनंत चतुर्दशी के पर्व पर इंदौर में जगह-जगह गणेश विसर्जन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि गणेश विसर्जन निर्धारित स्थानों पर ही किया जाए। राऊ तहसील के ग्राम कलारिया स्थित गंभीर नदी में किसी भी प्रकार से मूर्ति विर्सजन प्रतिबंधित किया गय
.
निगम द्वारा शहर के 105 से अधिक स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमा का एकत्रित करण जाएगा, विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए पर्यावरण हितैषी कुंड में भी नागरिकों द्वारा माटी के श्री गणेश का विसर्जन किया जा सकेगा। यहां से प्रतिमाएं इकट्ठा करने के बाद रविवार को जवाहर टेकरी में प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी।
निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि आज गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जवाहर टेकरी पर होगा। कन्वेयर बेल्ट की तरह सारे अरेंजमेंट किए गए हैं। साथ ही जोन लेवल पर भी गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था रहेगी। टेकरी के साथ ही एप्रोच रोड को भी बेहतर किया जाएगा।
एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने निरंतर पानी गिरने के संकेत दिये हैं। इसको देखते हुए ग्राम कलारिया स्थित गंभीर नदी में किसी भी प्रकार से मूर्ति विर्सजन प्रतिबंधित किया गया है।
आपदा दल तैनात रहेंगे
कमाण्डेंट, होमगार्ड (एसडीआरएफ) इन्दौर निर्धारित स्थलों पर आवश्यक आपदा दल तैनात रखेंगे तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला इन्दौर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने अनुभाग अन्तर्गत कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने स्तर से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगायेंगे ।
तालाबों-खदानों पर सुरक्षा बल और अधिकारी मौजूद रहेंगे
गणेश उत्सव के समापन पर प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने इस बार कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर और ग्रामीण इलाकों के तालाबों व खदानों पर सुरक्षा बल, अधिकारी और पटवारी की तैनाती की गई है।
यहां गोताखोरों और नावों की व्यवस्था, हर स्थान पर कंट्रोल पॉइंट के साथ पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने पटवारी स्तर तक की जिम्मेदारी तय की है। प्रशासन ने निर्धारित स्थानों पर ही विसर्जन करें और गहरी खदानों या असुरक्षित जगहों पर जाने से बचें, साथ ही प्रतिमाओं को तोड़ने या खंडित करने जैसी गतिविधि से दूर रहने का आग्रह किया गया है।
35 फीट गहरा है यहां पानी
निगम कमिश्नर ने बताया कि जवाहर टेकरी पर 35 फीट गहरा पानी है। आपदा की भी व्यवस्था के साथ ही गोताखोर और अस्थायी विद्युत व्यवस्था की जाएगी। 50 लोगों की टीम यहां रहेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि कुंड के पास हमारी टीम ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करे। हमारी टीम को कुंड की पूरी जानकारी रहेगी। उन्होंने अपील की है कि गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान हम पूरी सावधानी बरतें।
यहां कर सकते हैं प्रतिमा विसर्जित
पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए निगम ने 85 वार्डों में और शहर के प्रमुख स्थानों पर बडे़-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितैषी कुंड बनाए हैं। सुबह से लोग गणेश प्रतिमाओं का विजर्सन इन कुंडों में कर रहे हैं। इसके अलावा लोग चिन्हित स्थान पर भी प्रतिमा पहुंचाई जा रही हैं। इनका विसर्जन 2 सितंबर को निगमकर्मी करेंगे।
निगमायुक्त ने बताया कि किला मैदान जोन कार्यालय, बड़ा गणपति पुलिस चौकी के पास, मल्हारगंज थाना बगीचे के पास, खडे़ गणेश वृंदावन काॅलोनी पार्षद कार्यालय के सामने, छोटा बांगडदा तालाब पशु चिकित्सालय के पास, हुकुमंचद काॅलोनी, परमानंद हाॅस्पिटल के पास, जवाहर नगर कर्बला पुल के पास, सिलावटपुरा मेन रोड चौराहा, मालगंज चौराहा हनुमान मंदिर के पास, आदर्श इंदिरा नगर शिव मंदिर, विश्रांति चौराहा, नगर निगम गेट के पास, सदर बाजार मेन रोड पानी की टंकी के पास, मरीमाता चौराहा, भागीरथुपरा पानी की टंकी, वृंदावन चौराहा, महाराणा प्रताप जोन कार्यालय, कुशवाह नगर मुंशी प्रतिमा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, सुखलिया जोन कार्यालय परिसर, भमोरी प्लाजा के पास, शालीमार बंगलो चौराहा, सुभाष नगर, पाटनीपुरा, मजदूर चौक बजरंग नगर, स्कीम नंबर 54 पानी की टंकी सेंटर बनाया गया है।