श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे: BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया; दोनों चार दिवसीय मैच लखनऊ में खेले जाएंगे

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे:  BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया; दोनों चार दिवसीय मैच लखनऊ में खेले जाएंगे


मुंबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेल रहे हैं।

भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। ये दोनों चार दिवसीय मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 16 से 19 सितंबर तक और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक होगा।

BCCI ने X पर पोस्ट करके इंडिया-ए के स्क्वॉड का ऐलान किया।

BCCI ने X पर पोस्ट करके इंडिया-ए के स्क्वॉड का ऐलान किया।

एशिया कप में शामिल नहीं किया गया 9 सितंबर से UAE में शुरू हो रहे एशिया कप स्क्वॉड में अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। श्रेयस अभी बेंगलुरु में चल रहे दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन से खेल रहे हैं। उनका मैच सेंट्रल जोन के खिलाफ खेला जा रहा है।

ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। जुरेल ने इंग्लैंड दौरे में आखिरी ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में हिस्सा लिया था। उन्हें चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया था।

केएल राहुल और सिराज दूसरे मैच का हिस्सा होंगे BCCI ने अपने प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि, दूसरे चार-दिवसीय मैच के लिए टीम में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन पहले मैच के बाद टीम में बदलाव किया जाएगा। इसके तहत, राहुल और सिराज स्क्वॉड में दो अन्य खिलाड़ियों की जगह लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए का स्क्वॉड श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर ब्रार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।

खबरें और भी हैं…



Source link