सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बसनीय सड़क मार्ग पर दोपहर 3 बजे एक तेज रफ्तार मार्शल कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 66 वर्षीय रामधनी गौड़ और उनके नाती गुल्लू प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
.
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के अनुसार, रामधनी गौड़ अपने नाती के साथ मोरवा से अपने गांव गिरुई जा रहे थे। बसनीया गांव के पास मार्शल कार के चालक वसंतकुमार गौड़ ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से उछलकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चितरंगी उप स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी चालक को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगे की जांच जारी है।

