सीधी के जवान की मेरठ में सड़क हादसे में मौत: पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर दिया, सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी – Sidhi News

सीधी के जवान की मेरठ में सड़क हादसे में मौत:  पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर दिया, सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी – Sidhi News


जवान मोहम्मद मुस्ताक गांव खटैली के रहवासी थे।

सीधी के सेना के जवान मोहम्मद मुस्ताक (38) की मेरठ में 4 सितंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुआ।

.

गुरुवार देर रात बाइक से यात्रा कर रहे मुस्ताक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।

शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके गांव खटैली लाया गया।

शनिवार को सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी। हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुए।

जवान को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग जुटे।

परिवार में बेटा और बेटी छोड़ गए

मुस्ताक 2009 में भारतीय सेना की रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी मोमिना बेगम, एक बेटा और एक बेटी हैं। परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले ही उन्होंने एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए छुट्टी ली थी।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link