हरियाणा-दिल्ली में चला रहे थे कॉल सेंटर, दो ठग गिरफ्तार: कैडबरी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर की थी ठगी, गूगल से चुराते थे डेटा – Gwalior News

हरियाणा-दिल्ली में चला रहे थे कॉल सेंटर, दो ठग गिरफ्तार:  कैडबरी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर की थी ठगी, गूगल से चुराते थे डेटा – Gwalior News



पकड़े गए ठग, दोनों बिहार के रहने वाले हैं। दिल्ली और हरियाणा से ठगी का कॉल सेंटर चला रहे थे।

ग्वालियर में कैडबरी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए ठग बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन दिल्ली-हरियाणा से ठगी के कॉल सेंटर चला रहे थे। राज्य साइबर सेल जोन ग्वालियर ने इन दोनों आरोपि

.

इंटरनेट पर जो लोग किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सर्च करते थे, यह उनका डेटा वहां से चोरी कर लेते थे। इसके बाद ट्रू कॉलर पर उसी कंपनी के नाम से आईडी बनाकर टारगेट को कॉल कर जाल में फंसाकर ठगी कर लेते थे। एक साल से साइबर पुलिस इनके पीछे लगी थी, यह अब पुलिस के हाथ लगे हैं। डीएसपी राज्य साइबर सेल संजीव नयन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर निवासी प्रदीप सेन कारोबारी हैं। एक साल पहले उन्होंने एक शिकायत की थी कि उन्हें कैडबरी चॉकलेट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगों ने 5 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की है।

प्रदीप सेन ने कैडबरी की फ्रेंचाइजी के लिए इंटरनेट पर सर्च किया था, जिसके एक घंटे बाद उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपने कैडबरी कंपनी को सर्च किया था, जिसका मैसेज उनके पास आया था। इसके बाद कंपनी की पॉलिसी समझाकर उनको आसानी से फ्रेंचाइजी ऑफर की।

इस दौरान कुछ डिपोजिट कराने के बहाने 5.70 लाख रुपए ठग लिए थे। इस मामले की जांच की तो पता चला कि यह रैकेट दिल्ली के साथ ही सोनीपत, हरियाणा व बिहार से संचालित है। एक साल की मेहनत तब मिले आरोपी पिछले एक साल से उप निरीक्षक हिमानी पाठक, शैलेन्द्र सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक पवन शर्मा और आरक्षक पुष्पेंन्द्र सिंह मामले की जांच में लगे थे और जांच की तो पता चला कि इस गिरोह का सरगना मनीष गुप्ता निवासी बिहार है। उसके लिए बिहार निवासी दीपक कुमार डेटा कलेक्ट करने का काम करता है। इसके बाद यह दूसरे राज्यों से नौकरी के नाम पर कुछ युवकों को हायर कर उनकी मदद से ठगी की वारदात को अंजाम देते है और रुपयों का ट्रांजैक्शन बिहार में कराते थे, जिससे पुलिस को गुमराह कर सके। बिहार के छपरा में सीखा ठगी का तरीका पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी ने बिहार के छपरा से ठगी का तरीका सीखा और पैसे निकालने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों में अपने दलाल तैनात किए, जिससे पुलिस उन तक पहुंच नहीं सके। अब राज्य साइबर सेल की टीम उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रहे है। राज्य साइबर सेल जोन ग्वालियर के डीएसपी संजीव नयन शर्मा का कहना है कि कैडबरी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को दिल्ली से पकड़ा है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।



Source link