90 दिन की जांच के बाद मेघालय पुलिस ने दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट, राजा और सोनम के भाई जाएंगे शिलॉन्ग!

90 दिन की जांच के बाद मेघालय पुलिस ने दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट, राजा और सोनम के भाई जाएंगे शिलॉन्ग!


Last Updated:

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के हाई प्रोफाइल मर्डर केस में आखिरकार मेघालय पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं, इंदौर में भी दोनों परिवारों ने…

रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता

Indore News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है. इस हाई-प्रोफाइल हनीमून मर्डर केस में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा, और तीन अन्य आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान को आरोपी बनाया गया है. इन पर हत्या, आपराधिक साजिश, और सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस का दावा है कि सोनम और राज ने मिलकर इस सनसनीखेज हत्या की साजिश रची थी.

ये आरोपी जमानत पर…
चार्जशीट में तीन अन्य सह-आरोपियों प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेन्द्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर अहिरवार के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की बात कही गई है, जो सबूत मिटाने में शामिल थे और फिलहाल जमानत पर हैं.

जेल में बहने से मिलने जाएगा भाई!
जानकारी के अनुसार, चार्जशीट दाखिल होने के बाद अ सोनम के भाई गोविंद बहन से मिलने शिलॉन्ग जाएंगे, जबकि राजा के भाई विपिन रघुवंशी कानूनी लड़ाई के लिए शिलॉन्ग रवाना होंगे. विपिन ने कहा, “हमें न्याय चाहिए, यह साजिश बहुत सोची-समझी थी.” 90 दिन की समयसीमा में दाखिल यह चार्जशीट लंबी जांच, गवाहों के बयान और पुख्ता सबूतों का परिणाम है. अब कोर्ट में सुनवाई तेज होगी.

ये रहा पूरा घटनाक्रम
बता दें कि राजा रघुवंशी, इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी, की शादी 11 मई 2025 को सोनम से हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए. 23 मई को दोनों लापता हो गए, और 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव सोहरा के वेइसाडोंग झरने के पास एक खाई में मिला. सोनम को 8 जून को गाजीपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. जांच में कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन डेटा, और गवाहों के बयानों से साजिश का खुलासा हुआ.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

मेघालय पुलिस ने दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट, शिलॉन्ग जाएगा सोनम का भाई!



Source link