Last Updated:
BCCI Secretary Gives Update On next BCCI President: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष को नाम को लेकर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा. रोजर बिन्नी ने जुलाई में 70 साल का होने के बाद यह पद खाली कर दिया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सितंबर के आखिर में सालाना आम बैठक (एजीएम) आयोजित करेगा. आगामी एजीएम में अगले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर चर्चा होने की संभावना है. सैकिया ने एएनआई को बताया, “बहुत जल्द, अगली कार्रवाई के बारे में एक नोटिस जारी किया जाएगा. एजीएम 30 सितंबर से पहले होनी है. बीसीसीआई अपने संविधान का पालन करेगा जो लागू है. संविधान के अनुसार हमें हर साल सितंबर के अंत से पहले अपनी एजीएम आयोजित करनी होती है. इसलिए इस साल भी हम 30 सितंबर से पहले अपनी एजीएम करेंगे. सटीक तारीख, समय और स्थान के बारे में नोटिस एक या दो दिन में जारी किया जाएगा.”
जून में बिन्नी के पद से हटने की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर आई तो उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला उनकी जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरे. सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह 66 साल के होने वाले शुक्ला अंतरिम आधार पर अध्यक्ष का पद संभालेंगे. सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि आगामी एजीएम में शुक्ला चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े हो सकते हैं.
रोजर को अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली और अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. उनके अध्यक्ष रहते भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीता. इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की भी शुरुआत हुई.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें