Last Updated:
Bundelkhand Desi Toothpaste: अगर आप भी मुंह की बदबू से परेशान और बाजार में मिलने वाले महंगे टूथपेस्ट का कोई असर नहीं हो रहा है तो आप इस देसी मंजन के इस्तेमाल से चमकदार दांत पा सकते हैं, ओर बदबू भी तुरंत गायब हो…और पढ़ें
पुराने जमाने का कारगर नुस्खा
लोकल 18 से बातचीत में बघेलखंड निवासी मीणा द्विवेदी ने बताया कि यहाँ के लोग वर्षों से प्राकृतिक जड़ी बूटियों से तैयार एक देसी मंजन का उपयोग करते आ रहे हैं. पुराने समय में दाँतों की सबसे आम बीमारी पायरिया को रोकने के लिए यही नुस्खा अपनाया जाता था. आज भी कई लोग इस परंपरा को निभा रहे हैं और अच्छे परिणाम पा रहे हैं.
इस मंजन को तैयार करने के लिए हरड़, दालचीनी, सुपारी, माजूफल, अकरकरा, जीरा, सेंधा नमक, सेमल के काँटे, कुचला, मिलावा और मौल सिरी की छाल का इस्तेमाल किया जाता है. सभी सामग्री को बराबर मात्रा में लेकर छोटे मटके में डालकर एयर टाइट किया जाता है और फिर उसे जलाया जाता है. इसके बाद मिश्रण को पीसकर और छानकर एक महीन पाउडर तैयार किया जाता है.
दिन में सिर्फ एक-दो बार करें इस्तेमाल
विशेषज्ञ बताते हैं कि इस मंजन का उपयोग दिन में एक से दो बार करना पर्याप्त है. नियमित रूप से प्रयोग करने से पायरिया, मसूड़ों से खून आना, दाँतों में बदबू और अन्य दंत समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह नुस्खा पूरी तरह प्राकृतिक है और इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता.
जहाँ लोग महंगे टूथपेस्ट पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं वहीं बघेलखंड का यह देसी मंजन बेहद कम खर्च में प्राकृतिक इलाज देता है.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें