आंखों पर काला चश्मा, दुश्मनों पर अंधाधुंध फायरिंग… कैप्टन कूल का फैंस को सरप्राइज, फिल्मों की दुनिया में होने वाला है डेब्यू!

आंखों पर काला चश्मा, दुश्मनों पर अंधाधुंध फायरिंग… कैप्टन कूल का फैंस को सरप्राइज, फिल्मों की दुनिया में होने वाला है डेब्यू!


MS Dhoni R Madhavan The Chase Teaser: एमएस धोनी का एक वीडियो देख फैंस सस्पेंस में हैं कि क्या वह फिल्मों की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. दरअसल, एक्टर आर माधवन ने 7 सितंबर को वसन बाला के डायरेक्शन वाला एक टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इसमें सरप्राइज थे धोनी, जो दुश्मनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए नजर आए. धोनी एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में एक्शन में दिखे. धोनी को इस अवतार में देखकर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला. अब फैंस इसको लेकर सस्पेंस में हैं कि क्या धोनी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं.

‘कैप्टन कूल’ का फैंस को सरप्राइज

सोशल मीडिया सामने आए एक वीडियो टीजर ने ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी के करोड़ों चाहने वालों को चौंका दिया. जिस ‘थाला’ के हेलीकॉप्टर शॉट पर लोग झूम उठते थे, उन्हें वीडियो में गोलियां बरसाते देखकर हैरान रह गए. यह वीडियो एक्टर आर माधवन ने शेयर किया. इसमें महेंद्र सिंह धोनी एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं. वह कमांडो यूनिफॉर्म में हैं, आंखों पर काला चश्मा चढ़ा रखा है और दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे.

Add Zee News as a Preferred Source


फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे धोनी?

माधवन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो टीजर रिलीज करते हुए लिखा, ‘एक मिशन. दो जांबाज. तैयार हो जाइए, धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है.’ टीजर को डायरेक्ट किया है वसन बाला ने, लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस यही है कि ये फिल्म है, वेब सीरीज है या कोई हाई-प्रोफाइल ऐड? अभी किसी ने कुछ साफ नहीं किया है. टीजर में माधवन भी धोनी के साथ नजर आते हैं. दोनों टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में हैं. वीडियो में धोनी का इंट्रो ‘द कूल हेड’ के रूप में दिया गया है, जबकि माधवन को दिल से सोचने वाला रोमांटिक ऑफिसर बताया गया है.

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

टीजर आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैंस ने कमेंट किए, ‘क्या हमारे थाला अब हीरो बन गए?’ एक यूजर ने लिखा, ‘मैदान पर धोनी फिनिशर थे, अब स्क्रीन पर एक्शन हीरो.’ दूसरे ने कहा, ‘पहले दिन पहला शो हमारा.’ बता दें कि इससे पहले धोनी ने तमिल फिल्म गोट में छोटा कैमियो किया था, लेकिन ये पहली बार है जब वह इतने बड़े रोल में दिख रहे हैं. फैंस मान रहे हैं कि अगर ये फिल्म है तो धमाका तय है. धोनी मैदान में हमेशा शांत रहते हैं, लेकिन उनका आक्रामक स्टाइल बोलता है. स्क्रीन पर भी उनका वही स्टाइल नजर आया- कम डायलॉग, ज्यादा एक्शन.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैदान में उतरेंगे रोहित-कोहली! लेटेस्ट रिपोर्ट से फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

फैंस में सस्पेंस बरकरार

फिलहाल टीजर के अंत में बस लिखा है, ‘कमिंग सून.’ यानी सस्पेंस बरकरार है. फैंस इंतजार में हैं कि ये प्रोजेक्ट फिल्म है या सीरीज. इससे पहले अप्रैल में फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें ‘लवर बॉय’ कहा गया था. वीडियो की शुरुआत गुलाबी स्क्रीन और छोटे-छोटे दिलों से होती है, जिस पर लिखा होता है, ‘पहली बार, रोमांटिक अंदाज में एम एस धोनी.’ इसके पहले 2022 में धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने मिलकर फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ को लॉन्च किया था. इस कंपनी ने 2023 में रमेश थामिलमणि के डायरेक्शन वाली पहली तमिल फिल्म लेट्स गेट मैरिड बनाई. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. हालांकि, इसे बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली.





Source link