इंदौर में अगले 7 दिन अच्छी बारिश के आसार: जिले में अब तक 31 इंच बारिश, सबसे ज्यादा देपालपुर में 40 इंच पानी गिरा, गौतमपुरा पिछड़ा – Indore News

इंदौर में अगले 7 दिन अच्छी बारिश के आसार:  जिले में अब तक 31 इंच बारिश, सबसे ज्यादा देपालपुर में 40 इंच पानी गिरा, गौतमपुरा पिछड़ा – Indore News



इंदौर जिले में अगले 7 दिन अच्छी बारिश के आसार है। इससे पहले बुधवार से शुक्रवार तक तेज बारिश का दौर चला था। हालांकि, शनिवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा।

.

जिले की बारिश का औसत 38 इंच है। अब तक 31 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। इंदौर शहर में 34.28 इंच बारिश हो चुकी है। जिले में सबसे ज्यादा देपालपुर में 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि सबसे कम गौतमपुरा में 22.44 इंच हुई है।

इंदौर जिले को अब 7 इंच और शहर को 3.5 इंच बारिश की जरूरत है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इंदौर में औसत से अधिक बारिश हो सकती है। अभी भी मप्र के ऊपर एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिन तक मप्र में और अच्छी बारिश होने का अनुमान है।

लोगों को नदियों, तालाबों से दूर रहने और सावधान रहने का कहा है। बुधवार रात से गुरुवार तक लगभग 7 इंच बारिश दर्ज की गई थी। जबकि सितंबर का औसत कोटा 6 इंच का होता है। यानी केवल चार दिनों में ही सितंबर महीने का औसत कोटा पूरा हो गया है।

कहां कितनी बारिश
इंदौर 856.8 मिमी
महू 764.1 मिमी
सांवेर 621.9 मिमी
देपालपुर 1003.7 मिमी
गौतमपुरा 561.2 मिमी
हातोद 910.9 मिमी



Source link