इंदौर में झांकियों के कारवां से पकड़े गए 40 बदमाश: रातभर क्राइम ब्रांच भी रही सुरक्षा व्यवस्था में, 12 के पास मिले हथियार – Indore News

इंदौर में झांकियों के कारवां से पकड़े गए 40 बदमाश:  रातभर क्राइम ब्रांच भी रही सुरक्षा व्यवस्था में, 12 के पास मिले हथियार – Indore News


सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजदू थी।

इंदौर में झांकियों के कारवां के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी तैनात किया गया था। ऐसे में रात के समय क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 37 लोगों को पकड़ा, जिनमें अलग-अलग इलाकों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाश

.

12 लोगों पर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई

12 बदमाशों के पास से अवैध हथियार (जैसे चाकू आदि) बरामद हुए हैं। इन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, 28 अन्य संदिग्धों को पकड़ा गया, जिन पर शांति भंग करने की आशंका के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, राजेश दंडोतिया ने बताया कि झांकियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं से छेड़छाड़ की रोकथाम को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष निर्देशों के साथ तैनात किया गया था। टीम को निर्देश दिए गए थे कि वे झांकी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और तुरंत कार्रवाई करें।

इन इलाकों से पकड़े गए बदमाश

एमजी रोड क्षेत्र में, झांकी मार्ग पर,

  • भानू पुत्र खेमसिंह जाटव (निवासी: पुलिस लाइन, ईमली बाजार) को चाकू के साथ पकड़ा गया।
  • कान्हा पुत्र श्याम बामनेल (निवासी: छोटी ग्वालटोली) को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
  • अरुण पुत्र सुनील सूर्यवंशी को कृष्णपुरा पुल के पास से चाकू सहित पकड़ा गया।

इसके अलावा, करीब 9 अन्य बदमाशों को भी अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया और उन्हें संबंधित थानों में भेजा गया।

ड्रोन और स्टाफ की मदद से हुई निगरानी

एडिशनल डीसीपी के अनुसार, ड्रोन कैमरों और विशेष टीमों की मदद से पूरे झांकी मार्ग की निगरानी की गई। 28 संदिग्धों को छेड़छाड़ और माहौल बिगाड़ने की कोशिश के चलते पकड़ा गया।

रात भर चली निगरानी के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे पुलिस की सतर्कता सफल रही।

ये खबर भी पढ़ें…

अनंत चतुर्दशी पर झांकियां देखने रात भर जागा इंदौर

इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर शनिवार को रतजगा हुआ। झांकियां देखने पूरा शहर सड़कों पर उतर आया। इंदौर में इसी के साथ झांकियों का 102वां साल भी पूरा हो गया। 12 घंटे में झांकियों ने करीब 6 किलो मीटर का सफर पूरा किया। चल समारोह मार्ग पर डेढ़ से 2 लाख लोग जुटे थे। पूरी खबर पढ़ें…



Source link