Last Updated:
विराट कोहली और रोहित शर्मा इस महीने के आखिरी में वनडे खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जहां विराट और रोहित खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इंडिया ए टीम 30 स…और पढ़ें
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन तीन 50 ओवर के मैचों के लिए चुना जा सकता है.रोहित और कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. खबरों के अनुसार, कोहली इस महीने भारत आ सकते हैं और ‘बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट से गुजर सकते हैं.’
दूसरी ओर, विराट कोहली ने 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 गेंदों पर 84 रन बनाए थे और 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दोनों ही मौकों पर 36 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते. अगर कोहली और रोहित इंडिया ए के लिए खेलते हैं, तो इससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में भी मदद मिलेगी.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. 50 ओवर के मैच क्रमशः 19, 23 और 25 अक्टूबर को पर्थ, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे, जबकि पांच टी20 मैच क्रमशः 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मैचों में 2407 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 50 ओवर के प्रारूप में छह बार की विश्व चैंपियन के खिलाफ अब तक खेले गए 50 मैचों में कुल 2451 रन बनाए हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें