कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के यहां चोरी का प्रयास: सूने ऑफिस में घुसे थे चोर, कुछ ले नहीं जा पाए, क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी – Indore News

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के यहां चोरी का प्रयास:  सूने ऑफिस में घुसे थे चोर, कुछ ले नहीं जा पाए, क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी – Indore News


इंदौर के बिजलपुर में रहने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के यहां शुक्रवार रात 5 बदमाशों ने वारदात करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने चोरी के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में फुटेज देखे हैं। इसे

.

जीतू पटवारी के यहां गार्ड भी रहता है। वह छुट्‌टी पर था। बदमाशों ने आफिस की लाइट काटी थी। बदमाशों को किसी ने ललकारा भी था। जिसके बाद वह कॉलोनी से भागते हुए दिखे हैं। लोकेशन निकाली जा रही है। बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

QuoteImage



Source link