झाबुआ की लाड़की नदी में डूबा 10 वर्षीय बच्चा, मौत: पेटलावद क्षेत्र के रामगढ़ में हुई घटना; परिवार का इकलौता बेटा था वंश – alirajpur News

झाबुआ की लाड़की नदी में डूबा 10 वर्षीय बच्चा, मौत:  पेटलावद क्षेत्र के रामगढ़ में हुई घटना; परिवार का इकलौता बेटा था वंश – alirajpur News


झाबुआ के जिले के पेटलावद रविवार को लाड़की नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामगढ़ निवासी वंश पाटीदार के रूप में हुई है। वह रामलाल पाटीदार का बेटा था।

.

परिजन दिलीप कुमार पाटीदार ने बताया है कि वंश रविवार सुबह खेलने के लिए घर से निकला था। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने समझा कि वह दोस्तों के साथ खेल रहा होगा।

किनारे पर मिले कपड़े और जूते

शाम करीब 6 बजे जब उसकी तलाश की गई, तो करड़ावद मार्ग स्थित लाड़की नदी के किनारे उसके कपड़े और जूते मिले। ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन की और काफी प्रयास के बाद वंश का शव बरामद किया गया।

अपने इकलौते बेटे का शव देख रोते परिजन।

पेटलावद में होगा पीएम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पेटलावद के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वंश स्थानीय सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था और परिवार का इकलौता बेटा था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

नदी से शव निकालते ग्रामीण।

नदी से शव निकालते ग्रामीण।



Source link