डिंडोरी में दोपहर साढ़े बारह बजे एक नई बुलेरो गाड़ी डिवाइडर पार कर फर्नीचर की दुकान में जा घुसी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वाहन को एक लॉ स्टूडेंट चला रहा था।
.
दुकान संचालक अनिल खनूजा ने बताया कि दुकान में ग्राहक मौजूद थे। बुलेरो (MP 52 ZB 7730) ने पहले एक खड़ी कार (MP 51 ZB 3687) को टक्कर मारी। फिर दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान का फ्रिज क्षतिग्रस्त हो गया।
वाहन चालक सुमित मरावी जबलपुर में कानून की पढ़ाई कर रहा है। वह छुट्टियों में घर आया हुआ था। उसके भाई अमित मरावी ने एक महीने पहले ही यह गाड़ी खरीदी थी। सुमित के पिता पी एल मरावी सरकारी शिक्षक हैं।
सुमित ने बताया कि वह किराना सामान खरीदने निकला था। रास्ते में ब्रेक लगाने की कोशिश में गलती से एक्सीलेटर दब गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया है।