नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के नवजात की मौत:जन्म के दो दिन बाद फेफड़ों में इंफेक्शन से हुई मृत्यु, तीन आरोपी जेल में

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के नवजात की मौत:जन्म के दो दिन बाद फेफड़ों में इंफेक्शन से हुई मृत्यु, तीन आरोपी जेल में




हरदा में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के नवजात शिशु की जन्म के दो दिन बाद मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार फेफड़ों में दूध जाने से हुए इन्फेक्शन के कारण बच्चे की मृत्यु हुई। मामले की शुरुआत 26 जून को हुई, जब पीड़िता को कमर दर्द की शिकायत पर एम्स भोपाल ले जाया गया। वहां जांच में उसके गर्भवती होने का पता चला। छीपाबड़ थाना पुलिस ने 29 जून को चार आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने जुलाई में तीन आरोपियों राकेश सांगुले, रामसिंह उर्फ लाला और श्याम सिंह उर्फ आर्यन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौथा आरोपी राजा सांगुले अभी फरार है। नौवीं कक्षा की छात्रा ने 5 सितंबर को सुबह करीब तीन बजे बच्चे को जन्म दिया। जिला अस्पताल के एसएनसीयू प्रभारी डॉ. दीपक दुगाया के अनुसार, एसएनसीयू में लाने से एक घंटे पहले ही नवजात की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link