पहले ठोकी तूफानी सेंचुरी अब हैट्रिक लेकर मार्नस लाबुशेन ने मचाई खलबली

पहले ठोकी तूफानी सेंचुरी अब हैट्रिक लेकर मार्नस लाबुशेन ने मचाई खलबली


Last Updated:

मार्नस लाबुशेन ने टी20 मैक्स फाइनल में ली हैट्रिक
नई दिल्ली. स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टी20 मैक्स में धमाकेदार खेल दिखाया है. उन्होंने मंगलवार (2 सितंबर) को क्वींसलैंड क्लब साइड के लिए पहले 57 गेंद पर शतक जमाया फिर शनिवार (6 सितंबर) को हैट्रिक लेकर वेलीज के खिलाफ फाइनल जिता चैंपियन बनाया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे कई वीडियो में लाबुशेन को तीन गेंदों में तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए देखा जा सकता है.

उन्होंने रविवार को 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टी. मॉरिस का विकेट लेकर अपना खाता खोला. मॉरिस ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए और विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. अपने दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर सी. बॉयस को आउट किया. बॉयस ने 8 गेंदों में 7 रन बनाए.  लाबुशेन ने फिर विपक्षी बल्लेबाज की डिफेंस को भेदते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. गेंद के साथ उनके शानदार प्रदर्शन ने रेडलैंड्स को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में 41 रन से मुकाबला जीतने और चैंपियन बनने में मदद की.



Source link