बुरहानपुर में पांगरी बांध परियोजना से प्रभावित किसानों ने रविवार को अनूठा सत्याग्रह किया। किसानों ने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर 11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया।
.
डॉ. रवि कुमार पटेल के अनुसार सरकार ने पांचवी अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा की सहमति नहीं ली। सामाजिक समाघात अध्ययन में छूट के लिए धारा 40 के तहत सरकार को 75 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देना होगा।
किसान नेताओं का कहना है कि जमीन उनका संवैधानिक अधिकार है। अनुच्छेद 300A के मुताबिक सरकार बिना कानूनी प्रक्रिया के उन्हें जमीन से बेदखल नहीं कर सकती। उन्होंने मांगें न माने जाने पर तीव्र सत्याग्रह की चेतावनी दी।
कार्यक्रम में नंदू पटेल, राहुल राठौर, डॉ. सुशील पटेल और रामदास महाराज सहित कई किसान शामिल हुए। किसान नेताओं ने मध्य प्रदेश में अनुचित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने जल संसाधन विभाग से समय रहते मामले का समाधान करने को कहा।
