मृतक की पहचान अजित बारंगे (40) के रूप में हुई है।
बैतूल के सोनाघाटी रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक शिक्षक का शव मिला। मृतक की पहचान अजित बारंगे (40) के रूप में हुई है, जो प्राथमिक शाला ढोंढवाड़ा में पदस्थ थे।
.
कोतवाली पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि सोनाघाटी रेलवे कटिंग पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में शव की पहचान अजित बारंगे के रूप में हुई। वह मूल रूप से रोंढा गांव के निवासी थे और बैतूल शहर के चक्कर रोड स्थित वैष्णवी धाम कॉलोनी में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ रहते थे।
‘कोई व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गया’ परिजनों के अनुसार अजित देर रात घर से कब निकले, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र अजनेरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन मास्टर के मेमो से घटना की जानकारी हुई। जिसमें इटारसी की ओर से आने वाले रेलवे ट्रैक पर आने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन पर सूचना दी थी कि कोई व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गया है। खंबा नंबर 846/22 के पास से मृतक का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पत्नी और बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों और परिचितों ने बताया कि अजित मिलनसार और शांत स्वभाव के थे, उनकी अचानक मौत की खबर से सहकर्मी और गांव के लोग स्तब्ध हैं।
कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।