रिपोर्ट- नारायण गुप्ता, कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. रोशन नगर निवासी शिवप्रताप सिंह ने अपने तीन वर्षीय छोटे बेटे कुश के कहने पर भगवान गणेश को घर में विराजमान किया लेकिन उनके विसर्जन के वक्त ही बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और अपने गणेश जी को वापस लाने की जिद करने लगा. शिवप्रताप ने बताया कि उनका बेटा पिछले 10 दिनों से अपनी मां और दादी के साथ बप्पा की पूजा-अर्चना कर रहा था. दादी ने उसे भगवान गणेश से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताईं. बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन के बाद कुश जोर-जोर से रोने लगा और अपने गणेश जी को वापस लाने की जिद करने लगा. इस दौरान उसके चाचा ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब बच्चे की मासूमियत को लेकर वायरल हो रहा है.