युवक के गाल पर चाकू से हमला, दो घायल: गणेश विसर्जन के समय नाचने की बात पर झगड़ा; दो लोगों पर मामला दर्ज – Burhanpur (MP) News

युवक के गाल पर चाकू से हमला, दो घायल:  गणेश विसर्जन के समय नाचने की बात पर झगड़ा; दो लोगों पर मामला दर्ज – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के नेपानगर में अनंत चतुर्थी पर गणेश विसर्जन के दौरान आपसी विवाद, मारपीट की घटना सामने आई है। शनिवार रात करीब 8:15 बजे शिवाजी चौराहे के पास झांकी में नाचने को लेकर युवकों के बीच विवाद हुआ।

.

घटना में सम्राट अशोक नगर के युवक राम, उज्जवल और सिद्धांत की ई-टाइप क्षेत्र के गोल्डी तोमर और कुणाल तोमर से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गोल्डी ने राम के बाएं गाल पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद उसने एक अन्य युवक के सिर पर पत्थर से हमला किया। झड़प में सिद्धांत को भी हाथ पर चोटें आईं।

घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर ले जाया गया। बाद में उन्हें बुरहानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर घायलों के परिजनों ने नेपा थाने में विरोध भी दर्ज कराया।

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल के अनुसार, पुलिस ने आरोपी गोल्डी तोमर और कुणाल तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।



Source link