सागर में अधिवक्ता से थाने में मारपीट का आरोप: अधिवक्ताओं ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, बोले- अभद्रता और गालीगलौज की – Sagar News

सागर में अधिवक्ता से थाने में मारपीट का आरोप:  अधिवक्ताओं ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, बोले- अभद्रता और गालीगलौज की – Sagar News


कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन।

सागर जिले के देवरी में अधिवक्ता ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता और गालीगलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। अधिवक्ताओं ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती आवेदन सौंपा। मामला 5 सितंबर का है।

.

आवेदन में अधिवक्ताओं ने बताया कि अधिवक्ता पंकज कुमार सेन अपने पक्षकार की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी लेने देवरी थाने पहुंचे थे। जब उन्होंने अपराध की जानकारी मांगी तो थाने में मौजूद आरक्षक अमित कुर्मी ने धक्का देकर बाहर जाने को कहा और धमकी दी कि “काला कोर्ट और कानून का ज्ञान करा देंगे।”

एसडीओपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे अधिवक्ता।

मोबाइल छीना, जमीन पर पटका

अधिवक्ता का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया और वीडियो बनाने लगे तो पुलिसकर्मी ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी आए और हाथ मरोड़कर अंदर ले गए। वहां अभद्रता और गालीगलौज की गई। साथ ही झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी भी दी गई।

सीसीटीवी फुटेज से जांच की मांग

अधिवक्ताओं का कहना है कि पूरा घटनाक्रम थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उन्होंने आरोपियों को निलंबित कर कार्रवाई की मांग की है। इस पर एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।



Source link