भोपाल के करीब 25 इलाकों में सोमवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
.
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें होशंगाबाद रोड, सलैया, सनखेड़ी, सांई रेजीडेंसी, कैलाश नगर जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक सलैया, सनखेड़ी, होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, सुरेंद्र लैंडमार्क, शालीमार सेवन गार्डन, फॉरच्यून ग्लोरी, चिनार फॉरच्यून, नंदन पैलेस एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कोलार स्थित त्रिभुवन कॉलोनी, लाइफ स्टाइल ब्लू, कैनाल किनशिप, शिव आंगन एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कैलाश नगर, सांई रेजीडेंसी, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी, कैम्प नंबर-12, सत्यम नगर, मथाई नगर, नंदा नगर एवं आसपास।