ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में भगवा झंडा लहराने को लेकर को हिंदूवादी संगठनों की आपत्ति के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पिपलोद पुलिस ने गुड़ी के रहने वाले 3 युवकों के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के मामले में नामजद केस दर्ज किया है। वहीं कोतवाली प
.
दरअसल, हिंदू संगठन ने नामजद केस और किसी की गिरफ्तारी न होने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे डाली हैं।
पिपलोद पुलिस के अनुसार, गुड़ीखेड़ा निवासी नंदकिशोर पिता अनोखीलाल जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि छोटू पिता अनवर, आसिफ पिता सफी (मौलाना), नईम पिता मेहबूब व लुकमान पिता इकबाल सभी निवासी ग्राम गुडी ने 5 सितंबर को ईद मिलाद उन्नबी के जुलूस में भगवा झंडे पर इस्लामिक अंक 313 लिख कर सकल हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
शिकायत पर जांच के बाद छोटू, आसिफ, नईम और लुकमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि आरोपियों के द्वारा ग्राम गुड़ी में नूरी मस्जिद से गांधी चौक, सेमल्या रोड, बस स्टेंड होते हुए नूरी मस्जिद तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जुलूस निकाला गया था। आरोप था कि जुलूस के दौरान छोटे, आसिफ, नईम व लुकमान ने हिंदू समाज की धार्मिक भावना आहत करने के आशय से भगवा रंग का झंड़ा अपने हाथ में लेकर उस पर इस्लामिक अंक 313 लिखा और सार्वजनिक स्थानों पर फहराया। उसे पैरों से रौंदा गया।
इधर, कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को उठाया ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शहर कोतवाली पुलिस ने भी दो-तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि जुलूस के दौरान भगवा ध्वज के साथ तालिबान का झंडा लहराया गया। पाकिस्तान आर्मी का गाना डीजे पर चलाया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले को जांच में लिया। अब नामजद एफआईआर के लिए पुलिस ने युवकों से पूछताछ शुरू कर दी हैं।