फूट-फूट कर रोए थे क्रिस गेल, पूर्व कोच अनिल कुंबले पर लगाए गंभीर आरोप

फूट-फूट कर रोए थे क्रिस गेल, पूर्व कोच अनिल कुंबले पर लगाए गंभीर आरोप


Last Updated:

2020 में, अपनी पिछली कोचिंग भूमिका छोड़ने के दो साल बाद, कुंबले ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और क्रिकेट संचालन निदेशक का पद संभाला, यह पद उन्होंने 2022 तक संभाला. इस दौरान, क्रिस गेल का भी कुंबले के साथ मनमुटाव…और पढ़ें

क्रिस गेल ने लगाया अनिल कुंबले पर बेहद संगीन आरोप
नई दिल्ली. जब अनिल कुंबले ने भारत के मुख्य कोच का पद संभाला था, तो बड़ी उम्मीदें थीं. एक साल बाद, इस दिग्गज लेग स्पिनर को टीम से बाहर कर दिया गया. हालाँकि इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई, लेकिन यह बात लगभग तय है कि कुंबले का तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मनमुटाव हो गया था. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान द्वारा भारत को हराने के बाद कुंबले ने खिलाड़ियों को डाँटा था. जाहिर तौर पर यह कोहली को रास नहीं आया। इसके तुरंत बाद, कुंबले चले गए.

2020 में, अपनी पिछली कोचिंग भूमिका छोड़ने के दो साल बाद, कुंबले ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और क्रिकेट संचालन निदेशक का पद संभाला, यह पद उन्होंने 2022 तक संभाला. इस दौरान, क्रिस गेल का भी कुंबले के साथ मनमुटाव हो गया. इसकी वजह कोहली जैसी ही थी कोच बहुत ज़्यादा हुक्म चलाने वाले थे जो बात गेल जैसे सीनियर खिलाड़ी को रास नहीं आई जिसका खुलासा क्रिस गेल ने एक पॉडकास्ट में किया.

फूट फूट कर रोए यूनीवर्सल बॉस

पूर्व लेग स्पिनर और पंजाब के कोच रह चुके अनिल कुंबले पर संगीन आरोप लगाते हुए क्रिस गेल ने कहा कि वो इतना डिप्रेस थे कि कुंबले से बात करते हुए वो रो पड़े क्योंकि सचमुच में वो बहुत आहत हुए थे.गेल ने बताया कि मैं उससे और फ्रैंचाइज़ी के संचालन के तरीक़े से निराश था. कप्तान केएल राहुल ने तो मुझे फ़ोन करके कहा, ‘क्रिस, रुको; तुम अगला मैच खेलोग लेकिन मैंने बस इतना कहा,तुम्हें शुभकामनाएँ अपना बैग पैक किया और बाहर चला गया. मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया. मैं उपलब्ध हूँ अगर वे मुझे चाहेंगे तो मैं आऊँगा लेकिन हाँ मेरे मन में कुछ शिकायतें हैं। वफ़ादारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है.

गेल के साथ हो गया था ‘गेम’

यूनीवर्सल बॉस क्रिस गेल ने खुलासा करते हुए कह कि अनिल कुंबले की वजह से पंजाब के साथ मेरा आईपीएल समय से पहले ही खत्म हो गया. सच कहूँ तो, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) में मेरा अनादर किया गया. मुझे लगा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते, जिसने लीग के लिए इतना कुछ किया है और फ्रैंचाइज़ी के लिए अहमियत बढ़ाई है, मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया. इसके बजाय, उन्होंने मेरे साथ एक बच्चे जैसा व्यवहार किया. ज़िंदगी में पहली बार, मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूँ. आपका मानसिक स्वास्थ्य पैसों से ज़्यादा ज़रूरी है. मैंने अनिल (कुंबले) को फ़ोन किया और उन्हें बताया कि मैं जा रहा हूँ. उस समय, विश्व कप चल रहा था और हम एक बायो-बबल में फँसे हुए थे, जो मुझे मानसिक रूप से तोड़ रहा था. मुंबई के ख़िलाफ़ अपने आख़िरी मैच के बाद, मैंने सोचा, ‘इसका कोई मतलब नहीं है. रुककर मैं ख़ुद को और नुक़सान पहुँचाऊँगा.

homecricket

फूट-फूट कर रोए थे क्रिस गेल, पूर्व कोच अनिल कुंबले पर लगाए गंभीर आरोप



Source link