बालाघाट भाजपा में नई कार्यकारिणी का गठन: अनुपमा नेताम बनीं महामंत्री; 7 उपाध्यक्ष और 7 मंत्री सहित नई टीम बनी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट भाजपा में नई कार्यकारिणी का गठन:  अनुपमा नेताम बनीं महामंत्री; 7 उपाध्यक्ष और 7 मंत्री सहित नई टीम बनी – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट जिला भाजपा की नई कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से बालाघाट जिला भाजपा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कार्यकारिणी में जिला पंचायत सदस्य और पूर्व विधायक भगत नेताम की पत्नी अनुपमा नेताम को महामंत्री बनाया गया है।

.

कुल 7 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 7 मंत्री नियुक्ति

नई कार्यकारिणी में कुल 7 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 7 मंत्री नियुक्त किए गए हैं। मुनेन्द्र पांडे, त्रिवेणी गोस्वामी, अनिल धुवारे, किशोर अमूले, अजय मेश्राम, जितेन्द्र मोहारे और गोपाल आडवानी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। महामंत्री पद पर अनुपमा नेताम के साथ नरेन्द्र भैरम और संजय मिश्रा को नियुक्त किया गया है।

कार्यकारिणी में मंत्री पद पर मोना सिद्धू, अरूणा गजभिए, रेखा गोखले, सुधीर चौधरी, राजेश मेश्राम, शिवानी तिलासी और कन्हैया चौहान को जगह दी गई है। जिले के उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी को दोबारा कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

मीडिया, आईटी और सोशल मीडिया प्रभारियों की भी नियुक्ति

मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी इस बार हेमेन्द्र क्षीरसागर को सौंपी गई है। आईटी प्रभारी पलाश बिसेन और सोशल मीडिया प्रभारी विवेक शिववंशी को नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और भाजपा अध्यक्ष के समर्थकों को विशेष स्थान दिया गया है।



Source link