खरगोन के भीकनगांव में 849 करोड़ रुपये की बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना को लेकर किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष सदाशिव पाटीदार के नेतृत्व में 1000 से ज्यादा किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर पहुंचे और एसडीएम आकांक्षा करोठिया को मु
.
किसानों का कहना है कि सरकार इस परियोजना को 98% पूरा बता रही है, जबकि हकीकत में आधा काम भी नहीं हुआ है। किसानों ने आरोप लगाया कि इस वजह से उन्हें सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही और खेती प्रभावित हो रही है।
129 गांवों में हर 2 हेक्टेयर जमीन पर एक आउटलेट किसानों की मुख्य मांग है कि परियोजना से जुड़े 129 गांवों में हर 2 हेक्टेयर जमीन पर एक आउटलेट छोड़ा जाए ताकि खेतों तक पानी आसानी से पहुंचे। साथ ही तालाबों में भी पानी छोड़ा जाए, जिससे गर्मियों में पानी की किल्लत न हो और जल स्तर बना रहे।
800 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया किसान नेताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि अधूरा काम पूरा दिखाकर लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च दिखा दिए गए हैं। किसान संघ ने उच्च स्तरीय जांच, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और लाभान्वित किसानों की सूची पंचायतों में लगाने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान की तस्वीरें



