शुक्र की राशि में मंगल का प्रवेश, इन 4 राशि के लोग बनेंगे रंक से राजा!

शुक्र की राशि में मंगल का प्रवेश, इन 4 राशि के लोग बनेंगे रंक से राजा!


Last Updated:

Mangal Gochar 2025: मंगल ग्रह का शुक्र की राशि तुला में गोचर होगा, जिससे मंगल का शनि के साथ बन रहा अशुभ समसप्‍तक योग भी खत्‍म हो जाएगा. साथ ही चार राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे. उज्जैन के आचार्य आनंद भ…और पढ़ें

उज्जैन. हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. इसी प्रकार ग्रहों के सेनापति मंगल को साहस, जोश और कर्मठता का कारक माना जाता है. 13 सितंबर को मंगल ग्रह का बेहद महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है. मंगल शुक्र की राशि तुला में गोचर करेंगे, जिससे मंगल का शनि के साथ बन रहा अशुभ समसप्‍तक योग खत्‍म हो जाएगा. साथ ही चार राशि वालों के राहत भरे दिन शुरू होंगे. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि मंगल का यह गोचर किन चार राशियों के लिए अच्छा रहेगा.

मेष- इस राशि के स्वामी ग्रहों के राजा मंगल हैं. इस बार यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी शुभ होने वाला है. धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. जीवन में जो परेशानियां चल रही हैं, वे समाप्त हो जाएंगी. संतान इच्छुक दंपति को कोई खुशखबरी मिल सकती है. साथ ही नई भूमि खरीदने के योग बन रहे हैं.

मिथुन- इस राशि के जातकों के लिए मंगल का यह परिवर्तन काफी शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. आपकी किस्मत साथ देगी. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यापारी वर्ग के लिए समय अच्छा रहेगा. उन्हें समय पर ऑर्डर और मुनाफा दोनों मिलेगा.

वृश्चिक- इस राशि के लिए यह गोचर काफी शुभ रहने वाला है. परिवार में हो रहे लड़ाई-झगड़े खत्म होंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा. भूमि-भवन से लाभ होगा. नई गाड़ी खरीदने की इच्‍छा पूरी हो सकती है. यात्रा से लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किस्मत का साथ मिलेगा. अटके काम पूरे होंगे. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.

कुंभ- इस राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर काफी शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. आय के नए स्रोतों से धन लाभ होगा. धन की तंगी दूर होगी. परिवार का सपोर्ट मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

शुक्र की राशि में मंगल का प्रवेश, इन 4 राशि के लोग बनेंगे रंक से राजा!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link