अस्पताल पहुंचे मरीज हो रहे परेशान।
सिंगरौली जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब को शुरू हुए सिर्फ 15 दिन हुए थे और इसका एसी खराब गया। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हार्मोन, थायराइड और पीटीएमआर जैसी महत्वपूर्ण जांचें पूरी तरह से बंद हो गई हैं।
.
जिला स्वास्थ्य विभाग ने करीब ढाई साल पहले इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना की योजना बनाई थी। इसका उद्देश्य एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांचें उपलब्ध कराना था। लापरवाही के कारण यह योजना लंबे समय तक लागू नहीं हो पाई।
जांच के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज।
संभागीय टीम के दौरे में कई कमियां सामने आई थीं। इन कमियों को दूर करने के बाद 14 अगस्त को लैब का विधिवत संचालन शुरू हुआ। लेकिन महज 15 दिनों में ही लैब में तकनीकी खराबी आ गई। इससे लैब की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
मैन्युअल जांच जारी
सिविल सर्जन कल्पना रवि ने बताया है कि वर्तमान में मैन्युअल जांच की जा रही है और कुछ सैंपल बाहर भेजे जा रहे हैं। संविदाकार को लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी एसी की मरम्मत नहीं हुई है।