सिंगर मीका सिंह भोपाल में सीएम मोहन यादव से मिले: देर रात स्टूडियो X O में किया था परफॉर्मेंस; सीएम ने शॉल उड़ाकर की भेंट – Bhopal News

सिंगर मीका सिंह भोपाल में सीएम मोहन यादव से मिले:  देर रात स्टूडियो X O में किया था परफॉर्मेंस; सीएम ने शॉल उड़ाकर की भेंट – Bhopal News


मशहूर गायक और पार्टी किंग मीका सिंह रविवार रात भोपाल पहुंचे और डीबी सिटी मॉल के चौथे फ्लोर पर बने स्टूडियो X O के स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। म

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से प्रसिद्ध गायक श्री मीका सिंह ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सौजन्य भेंट की।

मीका ने गाया- भोपाल न सोया सारी रात

रविवार को शो के दौरान मीका दर्शकों को पंजाबी अंदाज में “सतश्री काल भोपाल! कहकर रूबरू हुए और धमाकेदार अंदाज में “दमा दम मस्त कलंदर” गाने से शुरुआत की। पहले ही गाने पर डांस फ्लोर थिरक उठा और जब मीका ने “सावन में लग गई आग” छेड़ा, तो पूरा क्लब झूम उठा।

इसके बाद उन्होंने अपने अंदाज में “भोपाल न सोया सारी रात” गाकर माहौल को और गरमा दिया। पार्टी का जोश तब और बढ़ा जब मीका ने “भोपाल का मौसम बदलेगी” और “लैला तेरी ले लेगी” सुनाया। भीड़ हूटिंग और तालियों से गूंज उठी। फैशन-लवर्स और युवाओं ने देर रात तक डांस फ्लोर पर थिरकते हुए इस म्यूजिक नाइट को मिनी फेस्टिवल में बदल दिया।

मीका ने ऑडियंस से कनेक्ट होते हुए कहा “आप सब सूरमा भोपाली हो और आज की ये रात आप सबके नाम… लव यू भोपाल!” लेट नाइट तक चली इस पार्टी में मीका ने अपना लेटेस्ट ट्रैक “लवर बॉय” भी सुनाया। क्लब की ग्लिटरिंग लाइट्स, डीजे NKD का हाई-वोल्टेज म्यूजिक और मीका का चार्म मिलकर इस शो को यादगार बना गए।

तस्वीरों में देखें पार्टी नाइट….

मीका ने पार्टी में स्टेज पर युवतियों के साथ परफॉर्म किया।

मीका ने पार्टी में स्टेज पर युवतियों के साथ परफॉर्म किया।

भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे मीका सिंह।

भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे मीका सिंह।

मीका ने भोपालियों की तारीफ की।

मीका ने भोपालियों की तारीफ की।



Source link