Bhopal Food: भोपाल में यहां मिल रहा दुबई का फेमस मिल्क केक, दिखने में अलग, टेस्ट में जबरदस्त

Bhopal Food: भोपाल में यहां मिल रहा दुबई का फेमस मिल्क केक, दिखने में अलग, टेस्ट में जबरदस्त


Last Updated:

Bhopal Street Food. भोपाल के 10 नंबर क्षेत्र में बेसिटो दुकान पर दुबई का वायरल मिल्क केक नुटेला और पिस्ता फ्लेवर में परोसा जा रहा है, जिसे एक युवा ने यूट्यूब से सीखकर शुरू किया है.

Bhopal Food. भोपाल में स्वाद का जायका अलग-अलग तरह से परोसा जा रहा है. इसका स्वाद चखने के लिए लोग भी पीछे नहीं रहते हैं. यदि व्यंजनों की बात करें तो देश के अलग-अलग व्यंजनों के अलावा विदेशों की वायरल डिश भी यहां मिल जा रही है. इसी कड़ी में दुबई का फेमस मिल्क केक भी शामिल हो गया है. राजधानी भोपाल के 10 नंबर क्षेत्र में इसे अनोखे अंदाज में लोगों को चखाया जा रहा है, जिसका स्वाद भी बेहद जबरदस्त है.

लोकल 18 से बात करते हुए यहां की दुकान बेसिटो के संचालक हन्नान ने बताया, यह दुबई की काफी वायरल डिश है, जिसे मिल्क केक कहा जाता है. भोपाल के साथ ही देश भर में मिल्क केक मिठाई के रूप में परोसी जाती है. मगर, विदेशों में इसे अलग तरीके से बनाया जा रहा है. मिल्क केक का बेस बनाया जाता है, जिसके ऊपर सेवाइयां को मिलाया जाता है. बता दें, इसका उपयोग कुनाफा बनाने में भी किया जाता है. ऊपर से अलग-अलग तरह के सॉस मिलकर फ्लेवर दिया जाता है.

इसमें लोगों को सबसे ज्यादा नुटेला फ्लेवर पसंद आ रहा है. इसमें मिल्क केक के बेस के ऊपर नुटेला सॉस और रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स का मिश्रण कर बनाया जाता है. इसके अतिरिक्त भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें मिल्क केक के बेस के ऊपर पिस्ता सॉस और अनार मिलाया जाता है. साथ ही हमारे यहां का चीज केक भी काफी लाजवाब है, जिसके ऊपर शक्कर की लेयर डालकर बर्नर से सेंका जाता है.

दोस्त से मिली जानकारी
हन्नान बताते हैं कि मेरा एक दोस्त दुबई गया था, जहां उसने दुबई का फेमस मिल्क केक खाया. यह बात उसने मुझे बताई और साथ ही यह भी कहा कि भोपाल में भी ऐसा कुछ मिलना चाहिए. भोपाल में अभी तक ऐसा कुछ अलग तरीके का फ्लेवर नहीं मिलता है. वहीं से मुझे यह ख्याल आया कि मुझे भी भोपाल की जनता को इस वायरल मिल्क केक का स्वाद चखाना चाहिए.

यूट्यूब से बनाना सिखा
हन्नान ने यह सभी वायरल डिश यूट्यूब से बनाना सिखा, जिसमें उन्हें करीब 2 महीने का समय लगा. अब यहां आने वाले लोगों को किसका स्वाद खूब पसंद आ रहा है वह बताते हैं कि इस दुकान को शुरू हुई अभी करीब तीन हफ्ते ही हुआ है मगर लोगों का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है यदि आप भी दुबई के वायरस मिल्क केक का स्वाद चखना चाहते हैं तो 10 नंबर स्थित पार्किंग में बनी दुकानों में बनी बेसिटो आ सकते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

भोपाल में यहां मिल रहा दुबई का फेमस मिल्क केक, दिखने में अलग, टेस्ट जबरदस्त



Source link