इटारसी में मंदिर को लेकर हिन्दू समाज का धरना: प्राचीन हनुमान मंदिर के विस्थापन प्रस्ताव के खिलाफ 11 को प्रदर्शन – Itarsi News

इटारसी में मंदिर को लेकर हिन्दू समाज का धरना:  प्राचीन हनुमान मंदिर के विस्थापन प्रस्ताव के खिलाफ 11 को प्रदर्शन – Itarsi News



इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्वतंत्रता से पूर्व स्थापित इस प्राचीन मंदिर को प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर विस्थापित करना चाहता है।

.

स्थानीय हिंदू समाज का कहना है कि मंदिर के पीछे के अतिक्रमण को हटाकर आवागमन सुगम बनाया जा सकता है। मंदिर को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं है।

इस मुद्दे पर सर्व हिंदू समाज ने 11 सितंबर 2025 को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। धरना-प्रदर्शन गुरुवार सुबह 10 बजे दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने होगा।

मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। प्रशासन के इस निर्णय से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। स्थानीय समाज प्रशासन से मंदिर को यथास्थान बनाए रखने की मांग कर रहा है।



Source link