काव्या मारन की टीम का कप्तान बना युवा खिलाड़ी, 3 सीजन में बनाए 723 रन

काव्या मारन की टीम का कप्तान बना युवा खिलाड़ी, 3 सीजन में बनाए 723 रन


नई दिल्ली. काव्या मारन की मालिकाना हक रखने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम को आगामी एसए20 लीग के लिए नया कप्तान मिल गया है. SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की अगुआई 25 साल के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स करेंगे. इस फ्रेंचाइजी ने एसए20 लीग ऑक्शन के बाद ये फैसला लिया.एसए20 सीजन के चौथे सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन शनिवार को हुआ जहां डेवाल्ड ब्रेविस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने भी ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. बड़े नामों में क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) एसए20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न कप टीम का हिस्सा पहले सीजन से हैं. इस टीम को अपनी कप्तानी में एडेन मार्करम (Aiden Markaram) दो बार चैंपियन बना चुके हैं. मार्करम को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था. उन्होंने साल 2023 और 2024 में सनराइजर्स को चैंपियन बनाया था. मार्करम को ऑक्शन में डरबन सुपर जायंट्स ने 7 करोड़ में खरीदा. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस को 8 करोड़ में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपना बनाया.

723 रह बनाए थे स्टब्स ने
एडेन मार्करम के दूसरी टीम में जाने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स को सनराइजर्स का नया कप्तान बनाना पड़ा. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टब्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एसए20 लीग के पिछले तीन सीजन में 723 रन बनाए हैं.इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.11 रहा है.स्टब्स को सनराइजर्स ने रिटेन किया था. जबकि धुरंधर जॉनी बेयरस्टो को प्री साइन किया था.

काव्या मारन की टीम ने 14 खिलाड़ियों को खरीदा
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एसए20 ऑक्शन में 14 खिलाड़ियों को खरीदा जिनमें एनरिक नॉर्खिया, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, सेनुरन मुथुसामी, पैट्रिक क्रूगर, लूथो सिपामला, मिचेल वैन बुरेन, जॉर्डन हरमन, जेम्स कोल्स, क्रिस वुड, लुईस ग्रेगरी, सीजे किंग, बेयर्स स्वानेपेल और जेपी किंग शामिल हैं.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप का स्क्वॉड
ट्रिस्टन स्टब्स (कप्तान), मार्को यानसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) मैथ्यू ब्रीत्जके, अल्लाह गजनफर, एडम मिल्ने, एनरिक नॉर्खिया, जॉर्डन हरमन, सेनुरान मुथुसामी, मिचेल वान बुरेन, क्रिस वुड, सीजे किंग,जेपी किंग, लुईस ग्रेगरी, पैट्रिक क्रूगर, बेयर्स स्वानपोल, लूथो सिपामला.



Source link