कीड़े-मकोड़ों को नर्क जैसी सजा! सूली पर लटकाती है ये चिड़िया लेकिन क्यों?

कीड़े-मकोड़ों को नर्क जैसी सजा! सूली पर लटकाती है ये चिड़िया लेकिन क्यों?


Last Updated:

Sagar News: बुंदेलखंड के सागर में एक बहुत ही खूबसूरत कॉमन श्राइक नाम की चिड़िया पाई जाती है. यह गोल-मटोल और प्यारी सी दिखने वाली चिड़िया बहुत खतरनाक है. यह बाहर से जितनी प्यारी दिखती है, अंदर से उतनी ही निर्दयी…और पढ़ें

सागर. संत-महात्माओं से अक्सर आपने यह जरूर सुना होगा कि बुरे कर्म करने वालों को नर्क में जगह मिलती है और नर्क में लोगों को कड़ाही में तला जाता है और सूली पर लटकाया जाता है लेकिन धरती पर ही एक पक्षी सचमुच कीट-पतंगों को सूली पर लटकाकर नर्कलोक जैसी सजा देता है. यह पक्षी बुंदेलखंड के सागर में पाया जाता है, जिसे कॉमन श्राइक कहा जाता है. लोग इसे कसाई पक्षी भी कहते हैं.

दरअसल बुंदेलखंड के सागर में एक बेहद ही खूबसूरत कॉमन श्राइक नाम की चिड़िया पाई जाती है. यह छोटी सी गोल-मटोल और प्यारी सी दिखने वाली चिड़िया बेहद खतरनाक होती है. यह बाहर से जितनी प्यारी दिखती है, अंदर से उतनी ही निर्दयी होती है. यह कीड़े-मकोड़ों को नर्क जैसी सजा देती है क्योंकि यह कीड़े-मकोड़ों को अपना भोजन बनाती है. जब चिड़िया भरपूर भोजन कर लेती है, तो इसके बाद भी कीड़े-मकोड़े पकड़ती रहती है और उन्हें कांटों में चुभोकर रख लेती है. उसे जब फिर से भूख लगती है, तब वह उन्हें कांटों से निकालकर खाती है. इसका मतलब यह है कि कॉमन श्राइक अपने भोजन को संग्रह करके रख लेती है और जरूरत पड़ने पर उपयोग करती है. इसी वजह से इसे कसाई पक्षी कहा जाता है.

उड़ते हुए कीट-पतंगों का भी शिकार
सागर के वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर डॉ एए अंसारी लोकल 18 को बताते हैं कि श्राइक कई तरह के अलग-अलग साइज के पक्षी होते हैं, जिनमें कॉमन श्राइक मांसाहारी पक्षी है. जब इसके पास कीड़े-मकोड़े ज्यादा हो जाते हैं, तो यह उन्हें बचाकर रख लेता है. इस पक्षी में यह काबिलियत होती है कि यह बैठे हुए कीट-पतंगों को तो पकड़ता ही है लेकिन उड़ते हुए कीट-पतंगों को भी पकड़कर अपना शिकार बना लेता है. यह जब छोटे होते हैं, इस समय इनकी मां इन्हें कीड़े-मकोड़े खिलाना शुरू कर देती है, इसलिए ये बचपन से ही मांसाहारी हो जाते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कीड़े-मकोड़ों को नर्क जैसी सजा! सूली पर लटकाती है ये चिड़िया लेकिन क्यों?



Source link